बरेली, सितम्बर 8 -- जिला पंचायत चुनाव की तैयारियां अपना दल सोनेलाल से शुरू कर दी हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई। जिसमें प्रदेश सचिव एससी एसटी मंच सतीश ऋषिवाल और जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अनुज गंगवार की अध्यक्षता में बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बरेली आगमन पर उनके द्वारा आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी की सहभागिता और तैयारियों के बारे जो दिशा निर्देश दिए गए थे, उनका पालन करने और उनको जल्द ही लागू करने को विस्तार से बताया गया। जिला पंचायत के सभी वार्डों में अपना दल अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगा। बैठक में जिला महासचिव गोपेंद्र पाल, जिला सचिव इंजी० मनीष कुमार, संतोष गंगवार जिला उ...