नैनीताल, अक्टूबर 13 -- बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट बाजार के प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिला पंचायत की ओर से बनाए जा रहे लाइसेंस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक अतुल भंडारी के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन भेजकर जिला पंचायत की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। व्यापारियों ने कहा कि हर वर्ष जिला पंचायत नैनीताल की ओर से उनसे लाइसेंस शुल्क लिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद बाजार में सफाई व्यवस्था बदहाल है। बाजार में सफाई व्यापारियों को स्वयं करवानी पड़ती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक जिला पंचायत की ओर से नियमित सफाई व्यवस्था और कूड़ा वाहन संचालन सुनिश्चित नहीं किया जाता, तब तक कोई भी व्यापारी जिला पंचायत से लाइसेंस नहीं बनवाएगा। व्यापारियों ने कहा कि यदि जल्द ही सफा...