बागेश्वर, जुलाई 9 -- जिला पंचायत से चुनाव लड़ रहे पांच सदस्यों पर लगी आपत्तियों पर चर्चा हुई। पांच सदस्यों में से दो पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और तीनों पर अन्य आरोप थे। चर्चा के बाद पांचों की क्लीन चिट दे दी गई है। अब 19 सीटों पर कोई संशय नहीं रह गया है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, जबकि शिकायतकर्ता ने न्यायालय जाने की धमकी दी है। मालूम हो कि जिला पंचायत की सात रतबे सीट से उमीदवार नवीन परिहार और जिला पंचायत सीट चौंरा से विशाखा खेतवाल पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप था, जबकि भैरूचौबट्टा सीट चुलाव लड़ रही हेमलता ग्राम पंचायत व नगर निकाय में नाम दर्ज की शिकायत की गई थी। इसके अलावा जेठाई सीट से भाजपा प्रत्याशी बीना देवी व अणां सीट से सुंदर सिंह को भी शैक्षिक योग्यता मामले में आपत्ति दर्ज थी। सभी आपत्ति गोपाल वनवासी ने लगाई थी।...