अलीगढ़, मई 27 -- दशकों पुराने कोल्ड स्टोर का कैसे होगा नक्शा पास आलू पर मिट्टी लगाने पर हो दंडात्मक कार्रवाई अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन ने सोमवार को आगरा रोड स्थित होटल में बैठक का आयोजन किया। बैठक में नक्शा से लेकर आलू की बिक्री तक के बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता गिर्राज गोदानी ने की। नय नियम के तहत जिला पंचायत ने कोल्ड स्टोर को नक्शा पास कराने के लिए नोटिस भेजे हैं। इसे लेकर कोल्ड स्टोर संचालकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बीस-बीस वर्ष पुराने कोल्ड स्टोर नक्शा कहां से लाएंगे। जो नए कोल्ड स्टोर बन रहे हैं, उनके नक्शे पास किए जाएं। निर्णय लिया गया कि पुराने कोल्डस्टोरेज के नक्शा पास का कोई भी नोटिस जिला पंचायत द्वारा न भेजा जाए। शीतगृह पर आलू की बिक्री कराई जाए या न कराई जाए इस पर विभाग क...