बागपत, अप्रैल 8 -- भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर सचिव प्रदीप धामा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को मुजफ्फरनगर में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से मिले और बागपत जिला पंचायत के टेडरों में अनियमितताओं से उन्हें अवगत कराया। प्रदीप धामा ने कहा कि बागपत जिला पंचायत में विकास कार्यों में भारी धांधली हो रही है, जिससे आम जनता परेशान हैं। उन्होंने चौधरी टिकैत से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। चौधरी राकेश टिकैत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगामी 10 अप्रैल को बागपत का दौरा करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारी इस विषय में ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तो यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र वर्मा, बृजपाल, संजय प्रधान, सुखवीर, इंद्रपाल व गौरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...