पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत। जिला पंचायत में ई-निविदा में गड़बड़ी करने के आरोप के बाद समिति ने जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और ठेकेदारों ने अपने-अपने बयान दर्ज कराए। इस दौरान जिला पंचायत कार्यालय परिसर में भीड़भाड़ का माहौल रहा। जिला पंचायत में 95 काम के लिए ई-निविदा निकाली गई थी, जिसकी तकनीकी जांच किए बगैर सार्वजनिक खोला गया। ठेकेदारों ने डीएम से शिकायत कर ई-निविदा प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की थी। इस पर सीडीओ की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई गई थी। मंगलवार को जांच समिति के अध्यक्ष सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास की मौजूदगी में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और ठेकेदारों ने अपने-अपने बयान दर्ज कराए। बयान दर्ज होने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। बयान देने वालों में ...