नैनीताल, सितम्बर 30 -- नैनीताल। जिला पंचायत नैनीताल के वरिष्ठ अभियंता दलीप सिंह नेगी मंगलवार को 33 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में जिला पंचायत सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अधिकारियों और कार्मिकों ने उनके कार्यों और सेवाओं की सराहना की। अभियंता नेगी ने अपने सेवाकाल में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार विश्नोई, कर अधिकारी विजय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...