नई दिल्ली, जुलाई 29 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला पंचायत परिषद के अंतर्गत सड़क के निर्माण कार्य और निगरानी में लापरवाही के साथ ही भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। शासन स्तर से कराई गई जांच के बाद जिला पंचायत परिषद के अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) समेत अभियंता व जेई को निलंबित कर लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही निर्माण कार्य करने वाली फर्म पर कार्रवाई कर शासन को रिपोर्ट देने के आदेश हुए हैं। पिछले साल पूरनपुर ब्लाक के अंतर्गत चन्दुईया से मनहरिया लिंक मार्ग पर जिला पंचायत परिषद की तरफ से 1750 मीटर सड़क का निर्माण एक करोड़ की लागत से कराया गया था। इस लिंक मार्ग का निर्माण होने के बाद पिछले साल आई बाढ़ में सड़क खराब हो गई थी। इसके बाद सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे और तो निर्माण फर्म को नोटिस जारी कर मरम्मत कराई गई। मरम्मत...