चम्पावत, जुलाई 7 -- चम्पावत। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। पहले दिन जिला पंचायत सदस्य सीट के लिए 31 नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में सभी नामांकन पत्र ठीक पाए गए। चम्पावत में सोमवार से नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू हुई। जिला पंचायत सदस्य के आरओ व एमआई के अधिशासी अभियंता विमल सूंठा ने बताया कि पहले दिन 31 नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। इधर जिले के चारों ब्लॉक मुख्यालय में भी नामांकन पत्रों की जांच का काम चला। ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...