पौड़ी, जुलाई 21 -- पंचायत चुनावों को लेकर पंद्रह ब्लाकों वाले पौड़ी जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आठ ब्लाक खिर्सू, थलीसैंण, पाबौ, बीरोंखाल, नैनीडांडा, पोखड़ा, रिखणीखाल और एकेश्वर में आने वाली ग्राम प्रधान से लेकर बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य सीटों के लिए 24 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में जिला पंचायत की 22 सीटों सहित बीडीसी की 195 और ग्राम प्रधान की 509 सीटों के लिए चुनाव होगा। जबकि पहले चरण के आठ ब्लाकों में 114 ग्राम प्रधान, 14 क्षेत्र पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अब महज दो दिन ही रह गए है। ऐसे में इन ब्लाकों में प्रचार-प्रसार ने तेज गति पकड़ी है। सीडीओ पौड़ी गिरीश गुणवंत ने बताया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी संबंधित ब्लाकों से ही होगी। पहले चरण के लिए पोलिंग पार्...