टिहरी, सितम्बर 8 -- जिला पंचायत टिहरी के नाम तपोवन में दर्ज भूमि पर बगैर विभाग की अनापत्ति लिए नगर पंचायत तपोवन की ओर से भवन निर्माण की विज्ञप्ति जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवती पाटनी ने नगर पंचायत तपोवन के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर तुरंत निविदा निरस्त करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर नगर पंचायत के खिलाफ जिला पंचायत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दरअसल सन् 1976 में जिला पंचायत टिहरी के नाम तपोवन (तत्कालीन ग्राम पंचायत) में पुलिस चौकी के पास 11 नाली 15 मुट्ठी भूमि दर्ज है। जो राजस्व अभिलेखों में खाता संख्या 88 पर अंकित है। वर्तमान में तपोवन नगर पंचायत बन गया है। जिसके चलते नगर पंचायत ने इस भूमि पर आजकल भवन निर्माण की निविदा आमंत्रित की है। एएमए ने बताया कि नगर पंचायत ने इस संब...