लखनऊ, दिसम्बर 29 -- जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। जिला पंचायत सदस्यों ने बीते तीन वर्षों से बजट रोके जाने और पूर्व में हुए विकास कार्यों का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाते हुए सदन में अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) के खिलाफ नारेबाजी की। सदस्यों ने आरोप लगाया कि बीते तीन वर्षों से उनके क्षेत्र में जिला पंचायत से एक ईंट भी नहीं लगी है। सरकार से बजट मिलने के बाद भी प्रस्तावों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। सारे विकास के कार्य ठप पड़े हैं। सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत की अध्यक्षता में बैठक शुरू होते ही अधिकांश जिला पंचायत सदस्यों ने एएमए को सदन में न देखकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्हें बताया गया कि एएमए चिकित्सकीय अवकाश पर हैं। नाराज सदस्यों ने एएमए के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। एएमए के स्थान पर बैठक का संचालन का...