देहरादून, सितम्बर 23 -- नई टिहरी। जिला पंचायत टिहरी की बोर्ड बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में सबसे ज्यादा आपदा से हुए नुकसान के मुद्दे छाए रहे। जिला पंचायत सदस्यों ने आपदा से ध्वस्त हुई सड़को, स्कूल भवनों, मकानों और पेयजल लाइनों की समस्या सामने रखी। सदस्यों ने कहा कि आपदा ने पूरे जिले में नुकसान किया है। ऐसे में प्राथमिकता पर आपदा राहत कार्य होने चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आपदा से काफी नुकसान हुआ है। इन प्रस्तावों पर प्राथमिकता से पुनर्निर्माण कार्य किये जायेंगे। बैठक में उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, सदस्य विजय लाल, पुष्पा रावत, गीता डबराल, सीता देवी, विजय देवी, शैला देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...