मेरठ, अक्टूबर 14 -- जिला पंचायत की बोर्ड बैठक आज जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजे होगी। इस बोर्ड बैठक को वर्तमान जिला पंचायत की संभवत: अंतिम बोर्ड बैठक माना जा रहा है। अपर मुख्य अधिकारी वीएस कुशवाह ने बताया कि बोर्ड बैठक का एजेंडा सभी जिला पंचायत सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को भेज दिया है। बोर्ड बैठक में जहां संशोधित बजट पेश किया जाएगा। वहीं संशोधित बजट समेत कुल 10 प्रस्ताव रखे जाने हैं। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभव एवं संपत्ति कर लगाए जाने की प्रस्तावित सूची का अनुमोदन किया जाना है। इसके साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदूमपुर में लगने वाले गंगा मेले और जिला पंचायत की संपत्तियों को सुरक्षित किए जाने के लिए की गई कार्यवाहियों एवं विभिन्न स्थलों पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स व दुकानों के निर्माण व मरम्मत आदि के प्रस्ताव भी शामिल किए...