शामली, अक्टूबर 4 -- जिला पंचायत सभागार में शनिवार को अध्यक्ष मधु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लागू किए गए आर्थिक सुधारों के समर्थन में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव में कहा गया कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री के प्रयासों से लागू ये सुधार ऐतिहासिक और दूरगामी महत्व के हैं। इनसे कर प्रणाली कम कर, सरल कर और पारदर्शी कर बनी है तथा गरीब, किसान, व्यापारी, मध्यम वर्ग, महिला और युवाओं सभी को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। सभा ने उक्त प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 संकल्प पर च...