कानपुर, जनवरी 24 -- जिला पंचायत क बोर्ड की बैठक जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नीरजरानी ने की। बैठक में पुनरीक्षित बजट के साथ ही खनन उपविधि को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में प्रभारी मंत्री डा. संजय निषाद, लोकसभा अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले उपस्थित रहे। सांसद ने समस्त विभागों को गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्यों के निष्पादन किए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गए। जिला पंचायत ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का पुनरीक्षित बजट एवं वर्ष 2026-27 के मूल बजट के साथ-साथ राज्यवित्त आयोग एवं केन्द्रीय वित्त आयोग वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ ही जिला पंचायत की कर सूची वर्ष 2025-26 को भी सदन द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिला पंचायत को शासन द्वारा प्राप्त खनन मॉडल बायलाज उपविधि क...