टिहरी, सितम्बर 23 -- जिला पंचायत टिहरी की बोर्ड बैठक में बहुचर्चित केशल थलवाल प्रकरण सहित घनसाली में प्रसूता अनीशा रावत की हुई मौत का मामला भी उठा। केशव प्रकरण में कार्यवाही की मांग को लेकर जिपं सदस्य अनुज लाल सांकेतिक रूप से सदन में जमीन पर ही बैठ गये। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जिले में आपदा से हुये नुकसान के बाद हो रही समस्याओं को भी सामने रखा। मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण और उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला की उपस्थिति में जिला पंचायत की पहल बैठकआयोजित की गई। बैठक में भिलंगना ब्लॉक के चकरेड़ा के सदस्य अनुज लाल ने क्षेत्र में आपदा से हुये नुकसान की समस्यायें सामने रखी और उसके बाद वह प्रतापनगर के केशव थलवाल प्रकरण की न्यायिक जांच और पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सदन में सांकेतिक धरने पर जम...