बागपत, नवम्बर 13 -- बागपत कलेक्ट्रेट में गुरुवार को विभिन्न फर्मों के ठेकेदारों ने प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने डीएम को शिकायती पत्र सौपते हुए जिला पंचायत के कार्यों की निविदा को पारदर्शिता के साथ खोलने व पूर्व में भी हुई विभिन्न निविदाओं में अनियमितताओ की जांच की मांग की गई। बताया कि जिला पंचायत के द्वारा 22 सितंबर को 66 कार्यों की निविदा आमंत्रित की गई थी, जिनमें 47 ऑफलाइन और 19 ऑनलाइन कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लिए जिले के विभिन्न ठेकेदारों ने प्रतिभाग किया था। नियमानुसार यह निविदा 25 अक्टूबर को खोली जानी थी, लेकिन कथित धोखाधड़ी के चलते 13 नवंबर तक भी इसे नहीं खोला गया है। जिला पंचायत की अभियंता के द्वारा मनमानी करते हुए केवल अपनी पसंद की तीन फर्मों को ही कार्य आवंटित करने का आरोप लगाया। जबकि बाकी पात्र ठेकेदारों को बिना किसी कारण के...