महोबा, दिसम्बर 4 -- महोबा, संवाददाता। विश्व दिव्यांग दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों ने सात सूत्रीय मांगों को उठाया। लंबे समय से मांगों का निस्तारण न होने पर नाराजगी जाहिर की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांगों को उनका हक मिल यह सरकार की प्राथमिकता है। सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रही है। गुरुवार को शहर के अंबेडकर पार्क में विकलांग कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुकेश भारती ने कहा कि लंबे समय से दिव्यांगों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। दिव्यांग और विधवाओं की पेंशन 5000 रुपये प्रतिमाह करने, आवास, आयुष्मान कार्ड बनवाने और सरकारी नौकरी में आरक्षण बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने के लिए दस लाख तक का ऋण मुहैया कराया जाए। विधवाओं...