पीलीभीत, फरवरी 18 -- जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति गुरभाग सिंह पर लगाए गए आरोपों की शिकायत मिलने पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डीएम संजय कुमार सिंह से रिपोर्ट मांगी है। इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति गुरभाग सिंह व भाजपा नेता मंजीत सिंह ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पूरनपुर में खांडेपुर के दलजीत सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर जिपं अध्यक्ष व उनके पति पर अपनों को लाभ देने और सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगा कर शिकायत की है। एक अन्य आईजी से की गई शिकायत में भाजपा नेता मंजीत सिंह की पत्नी रुपेंद्र कौर ने कहा कि जिला पंचायत निर्माण समिति की सभापति होने के बाद भी अब तक उन्हें पहली बैठक के अलावा अन्य किसी विकास कार्य संबंधी बैठक की जानकारी नहीं दी गई। आरोप है कि रुपेंद्र के फर्जी दस्तखत का प्रयोग किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...