उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। जिला पंचायत में जेई, एई से मारपीट के मामले में विशेष न्यायालय एससी-एसटी एक्ट से मुकदमे के वादी जेई को जारी हुई नोटिस तामील होकर गुरुवार को तारीख पेशी पर न्यायालय नहीं पहुंच सकी। न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगली तारीख पेशी दो दिसंबर तय की है। तब तक आरोपितों को न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत यथावत रहेगी। जिला पंचायत के जेई आनन्द नायराण अहिरवार की तरफ से छह नवंबर को मारपीट,जान से मारने की धमकी, एससी एसटी एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में पांच लोगों पर सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 20 नवंबर को मुकदमे में नामजद चार आरोपितों ने जमानत के लिए न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से अर्जी दी थी। सुनवाई दौरान न्यायालय ने चारों आरोपितों की अंतरिम जमानत मंजूर की और सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तारीख तय करते हुए वादी मुकदमा जेई आ...