उन्नाव, दिसम्बर 4 -- उन्नाव। जिला पंचायत कार्यालय में एक माह पहले हुई मारपीट की गूंज लखनऊ तक पहुंचने के बाद अपर मुख्य अधिकारी व जेई पर गाज गिरी। लखनऊ के आलाधिकारियों के सख्त हस्तक्षेप के बाद दोनों अफसरों को जिले से हटाकर लखनऊ के अनुश्रवण कोष्ठक में अटैच कर दिया गया है। नई तैनाती न होने तक सीडीओ कृति राज एएमए का कार्यभार भी देखेंगी। घटना 6 नवंबर की है, जब जिला पंचायत कार्यालय में सहायक अभियंता और जेई प्रद्युम्न त्रिपाठी का ठेकेदारों से निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर विवाद बढ़ गया था। मामला इतना गरमाया कि मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद एएमए वर्तिका मिश्रा और जेई आनंद नारायणा ने सदर कोतवाली पहुंचकर छह ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एक ठेकेदार जेल भी गया, जबकि बाकी ने जमानत कराकर गिरफ्तारी से बच गए। विवाद इतना चर्चाओं में आया कि इसकी...