रुद्रपुर, जून 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है और इसी कड़ी में संभावित प्रत्याशियों ने जिला पंचायत कार्यालय का रुख करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों द्वारा नोड्यूज (बकाया न होने का प्रमाण पत्र) के लिए आवेदन किया जा रहा है। अपर मुख्य अधिकारी गणेश भट्ट ने बताया कि अब तक लगभग 73 लोगों ने नोड्यूज के लिए आवेदन पत्र जमा किए हैं। आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है। पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने से पहले उम्मीदवारों को यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिससे यह पुष्टि होती है कि उनके ऊपर पंचायत या संबंधित विभाग का कोई बकाया नहीं है। पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद जिला पंचायत के लंबित भु...