श्रावस्ती, जुलाई 19 -- श्रावस्ती,संवाददाता। प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल की ओर से शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप निबंधक कार्यालयों के शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत भिनगा स्थित जिला पंचायत कार्यालय के निकट भूमि पर उप निबंधक सदर व सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया तथा बटन दबाकर शिलापट्ट का अनावरण किया। पूजन करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि इस भवन के निर्माण की लागत 355.76 लाख रुपये है। वर्तमान में यह कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित है। जिससे जगह के अभाव में कार्य करने में काफी कठिनाई का सामना होता था। नया भवन बनने से लोगों को जमी...