एटा, अक्टूबर 11 -- शनिवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष की रेखा यादव की अध्यक्षता में सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला पंचायत में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रदान किये जाने वाले चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ते का पुनरीक्षित बजट पर विचार सदन के समक्ष पेश किया गया। बैठक में आईजीआरएस पोर्टल, विधान परिषद याचिका समिति एवं पंचायतीराज समिति से प्राप्त सड़कों के निर्माण के संदर्भ को सदन में प्रस्तुत किया गया। इस पर सदस्य विनोद यादव ने कहा गया कि जिला पंचायत का बजट इतना नहीं है कि आईजीआरएस पोर्टल, विधान परिषद याचिका समिति एवं पंचायतीराज समिति से प्राप्त प्रस्तावों पर निर्माण को पूरा किया जा सके। धन आभाव के चलते इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अस्वीकृत किया गया। जिला पंचायत के नियन्त्रणाधीन जनेश्वर मिश्र मैरिज होल के चार...