पीलीभीत, सितम्बर 29 -- हर कोई टेक्नोलॉजी के साथ चलने की कोशिश कर रहा है। अगर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करने में पिछड़ गए, तो दोबारा लक्ष्य तक पहुंचने में काफी वक्त लगेगा। राज्य सरकार के कार्यालयों को ई-आफिस के रूप में काफी समय पहले बदलने की कवायद शुरू की गई थी। अधिकारियों ने अपने कार्यालयों में ई-आफिस प्रणाली की शुरुआत कर दी, तो अभी भी जनपद मुख्यालय के दो कार्यालय ई-आफिस शुरू करने में पीछे हैं। इस मामले में पत्र जारी किए गए हैं। पर्यावरण को संतुलित बनाने को जनपद के सरकारी कार्यालयों को ई-आफिस के रूप में विकसित कर दिए गए, जिससे कम से कम कागज पर निर्भरता रहेगी। धीरे-धीरे कागज पर निभर्रता पूरी से समाप्त हो जाएगी। सरकारी कार्यालयों में बनने वाले आदेश ई-आफिस के माध्यम से बनकर अधिकारियों के डिजीटली हस्ताक्षर होकर दूसरे विभागों में पहुंच पा रहे हैं...