रुद्रपुर, जून 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दोबारा अधिसूचना जारी होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत एवं ब्लॉक में सोमवार को पहले दिन 560 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें प्रधान पद के लिए 160, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 123 और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 110 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। सोमवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन जिला पंचायत एवं खंड विकास कार्यालयों में संभावित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अब तक 167 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। वहीं, खंड विकास कार्यालय रुद्रपुर में प्रधान पद के लिए 160, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 123 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 110 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। कुल मिलाकर अब तक 560 नामांकन ...