हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण तय होने के बाद शनिवार को अधिसूचना जारी हो गई है। ऐसे में संभावित दावेदारों के बीच खींचतान शुरू हो गई है। बात करें बीते दो दशक की तो जिला पंचायत अध्यक्ष हो या हल्द्वानी में ब्लॉक प्रमुख के पद, दोनों पर महिलाओं का दबदबा रहा है। उत्तराखंड बनने के बाद वर्ष 2003 में पहले त्रिस्तरीय चुनाव आयोजित हुए थे। इस चुनाव में नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित कुंवर सिंह नेगी ने जीत दर्ज की थी। जबकि वर्ष 2008 के चुनाव में महिला प्रत्याशी कमलेश शर्मा और 2014 के चुनाव में सुमित्रा प्रसाद जिपं अध्यक्ष पद पर काबिज हुईं थी। साल 2019 के त्रिस्तरीय चुनाव में पहली बार बेला तोलिया ने निर्विरोध चुनाव जीता। चार में से तीन चुनावों में जिपं अध्यक्ष पद पर महिलाओं ने जीत दर्ज की। वहीं बात...