सहारनपुर, जून 16 -- सहारनपुर। जिला पंचायत में चल रहे हाइ प्रोफाइल विवाद के बीच एएमए (अपर मुख्य अधिकारी) उपेंद्र सिंह का तबादला हो गया है। उन्हें कासगंज का एएमए बनाया गया है। उनकी जगह बागपत से चंद्रवीर सिंह को नया एएमए बनाया है। दो दिन पहले ही जिला पंचायत चेयरमैन मांगेराम चौधरी एएमए को हटाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे। जिला पंचायत में पिछले कुछ समय से एएमए और जिला पंचायत सदस्यों के बीच कामकाज को लेकर तकरार चली आ रही थी। पिछले हफ्ते करीब 22 जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर तालाबंदी कर एएमए के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था और सालभर से हुए टेंडरों के वर्क ऑर्डर जारी नहीं होने को लेकर एएमए पर काम न करने और दफ्तर में न बैठने आदि जैसे आरोप लगाए थे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी सदस्यों के समर्थन में डीएम ...