पिथौरागढ़, अगस्त 19 -- पिथौरागढ़। निर्विरोध जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित दीपिका चुफाल ने मूनाकोट ब्लॉक के लछैर , मड़मानले, गौछ , दौबांस, कुनकटिया, धूर्चू , बिनकोट , अखुल्ली क्षेत्र में भ्रमण कर आमजन का आभार जताया। इस दौरान दीपिका ने कहा जिस विश्वास से लोगों ने उनपर भरोसा जताया और पंचायत चुनाव में जीत दिलाई, वह लोगों के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी। कहा क्षेत्र की समस्या के निराकरण के लिए वह हर समय क्षेत्रीय जनता के साथ मौजूद रहेंगी। इधर बीसाबजेड़ सीट से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राकेश चंद ने भी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों का आभार जताया। यहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष गेहराज पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष मूनाकोट सुनील चंद मोहन घोटा, सुजीत धामी, मुन्ना धामी, महेश पाण्डेय , बलवंत धामी, देवेन्द्र प्रसाद,भीम बहादूर, गणेश जोशी, लीलाधर जोशी, कुन्द...