लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- निघासन। कस्बे के जिला पंचायत इंटर कालेज फील्ड में युवा कल्याण विभाग ने विधायक खेल स्पर्धा कराई। विधायक शशांक वर्मा ने इसका उद्घाटन किया। इसमें कस्बे के जीजीआईसी इंटर कालेज तथा एसएमडी गायत्री इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने सुंदर मार्च पास्ट किया। बच्चों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए। खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विधायक ने मेडल देकर सम्मानित किया। विधायक ने खेल स्पर्धाओं को अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली बताया। इसमें एसडीएम राजीव निगम, बीओ सुधीर कुमार, बीओ गरिमा सिंह, ब्लाक कमांडर छैलबिहारी तथा कालेज प्रिंसिपल पंकज गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...