रुद्रपुर, अगस्त 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर सियासत गरमा गई है। सोमवार को आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तारीख तक ऊधमसिंह नगर जिले में आरक्षण को लेकर दो आपत्तियां दर्ज की गईं। वहीं प्रदेश में कुल 14 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। बाजपुर क्षेत्र के हरपुरा हरसान निवासी जोगेंद्र सिंह डोबाल ने आरक्षण सूची पर आपत्ति जताते हुए आरक्षण व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं, शर्मा फार्म बाजपुर के जितेन्द्र शर्मा ने देहरादून स्थित पंचायतीराज सचिव कार्यालय में आपत्ति पत्र प्रस्तुत किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हाल ही में आरक्षण की अनंतिम सूची जारी की गई थी। इसमें ऊधमसिंह नगर सीट को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित किया गया है। पंचायतीराज विभाग ने 3 से 4 अगस्त तक आपत्तियां आमं...