अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- टांडा। अयोध्या जनपद न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके तथा किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर के दीर्घकालीन प्रबंधक रहे जंग बहादुर वर्मा (86) के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वह जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा के पिता थे। उनके निधन की सूचना पर मंगलवार को भसड़ा गांव में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। अंतिम संस्कार के मौके पर पूर्व जिपं अध्यक्ष शोभावती वर्मा, विधायक राम अचल राजभर, विधायक राममूर्ति वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, गिरीश वर्मा, विकास पटेल, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, रमाशंकर सिंह, आनंद वर्मा, प्रमुख सुरजीत वर्मा, संजय सिंह समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...