रुद्रपुर, अगस्त 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के चुनाव के लिए अब तक 61 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। जिले के सभी सातों विकासखंडों में ब्लॉक प्रमुख के 26, ज्येष्ठ उप प्रमुख के 16 एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए 14 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। जबकि, विकासखंड खटीमा में अभी तक एक भी नामांकन पत्र की बिक्री नही हुई है। सोमवार सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। जिला पंचायत मुख्यालय पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों के लिए अब तक पांच नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। इनमें अध्यक्ष पद के लिए तीन और उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। वहीं, सितारगंज विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख के 2, ज्येष्ठ उ...