आगरा, जून 8 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की कार को टक्कर मारने का प्रयास किया गया है। हालांकि उनकी गाड़ी के चालक ने खंदी में गाड़ी को उतार दिया, जिससे सवार प्रतिनिधि समेत सभी चोटिल हो गए। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर नामजद पर हत्या के उद्देश्य से दुर्घटना की कोशिश करने का शक जताया है और कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बॉबी कश्यप उर्फ वासुदेव कश्यप पुत्र लालाराम निवासी अमांपुर बस अड्डा सहावर गेट कासगंज ने बताया है कि वह वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हैं। गत छह जून की रात करीब साढ़े आठ बजे लोगों से मिलकर अमांपुर रोड से कासगंज आ रहे थे। रास्ते में तेज गति से गुजरी आइशर लोडर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया। उनके चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे ...