लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच रिपोर्ट पंचायतीराज विभाग को सौंप दी गई है। शनिवार को कमिश्नर रोशन जैकब ने अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट भेजी। सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट में जांच का निष्कर्ष और सभी पक्षों के बयान शामिल हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत ने अपने वकील के जरिए बयान दर्ज कराया है। साथ ही पंचायत अधिनियिमों का हवाला देते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप पिछले वर्ष लगाए गए थे। इसके बाद शासन के निर्देश पर उनके अधिकार सीज कर दिए गए थे। शासन में विशेष सचिव राजेश कुमार त्यागी ने तीन सदस्यीय समिति को जिला पंचायत संचालन के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार देने का आदेश जारी किया था। कोर्ट के निर्देश पर उनके अधिक...