देहरादून, अगस्त 3 -- जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर आरक्षण तय होने के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह और निवर्तमान जिला पंचायत मधु चौहान आमने-सामने आ गए हैं। प्रीतम ने चुनाव के बाद आरक्षण तय करने पर राज्य सरकार को घेरा है। वहीं, मधु चौहान ने भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने दून में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण तय करने पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या सरकार संविधान के विपरीत चलेगी। क्या सरकार ने वर्मा आयोग की रिपोर्ट अपनाई। जो चीज नहीं हो सकती,वह काम राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिला सीट तय करके यह कोशिश की कि कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सके। लेकिन, हम पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस स...