रुद्रपुर, अगस्त 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण सूची जारी होने के बाद शनिवार को आपत्तियां लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक दल की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण का अनंतिम प्रस्ताव जारी किया गया है। अनंतिम आरक्षण में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ऊधमसिंह नगर सीट को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षण को लेकर पंचायतीराज विभाग ने आपत्तियां प्रस्तुत करने का प्रस्ताव मांगा है। पंचायतीराज विभाग के सचिव चंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि आपत्तियां चार जुलाई तक प्राप्त की जाएंगी। पांच जुलाई को इन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और छह जुलाई को आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्ह...