बरेली, मई 16 -- मीरगंज, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मीरगंज क्षेत्र में 63 लाख रुपयों की लागत से बने खड़ंजा, सड़क एवं नाला का लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुईं। जिला पंचायत ने मीरगंज के गांव सिंगरा में 12 लाख, हुरहुरी में 22 लाख रुपयों की लागत से खड़ंजा, 29 लाख रुपयों की लागत से कुल्छा खुर्द में डामर रोड व नाला का निर्माण कराया है। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, प्रशांत पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने तीनों गांवों में जिला पंचायत द्वारा कराए कार्यों का लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा जिला पंचायत सदस्य विकास कार्य कराने को प्रस्ताव दें। जिला पंचायत काम कराने को तैयार है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं है। केंद्र और...