टिहरी, अक्टूबर 3 -- जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने चूलागढ़ सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंकर मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर मां राजराजेश्वरी का आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर एवं आसपास क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मंदिर समिति के महासचिव भास्करानंद नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार के नवरात्रि विशेष रही, क्योंकि यह पूरे ग्यारह दिनों तक चले। उन्होंने कहा कि मां राजराजेश्वरी का यह सिद्धपीठ क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है। जहां प्रतिवर्ष हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। दशमी के दिन माता की विशेष दैत्य संघार पूजा का आयोजन किया जाता है। जिसके बाद पूर्णाहुति के पश्चात भव्य भंडारा व हरियाली वितरित की जाती है। जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने मंदिर के बाहर आरसीसी दीवार निर्माण, व्यू प्वाइंट ...