बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए जेसीओ प्रभात गौड़ को सांत्वना देने के लिए रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर अंतुल तेवतिया, स्याना विधायक देवेंद्र लोधी और जिला पंचायत प्रतिनिधि राफे खान समेत भाजपा कार्यकर्ता गांव पाली आनंद गढ़ी पहुंचे। डॉ अंतुल तेवतिया ने शहीद प्रभात गौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद प्रभात गौड़ के पिता सत्य प्रकाश गौड़ से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। डॉक्टर अंतुल तेवतिया ने कहा कि प्रभात गौड़ ने आतंकियों से बहादुरी से मुकाबला किया और देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी शहादत पर जिले को गर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...