गौरीगंज, अक्टूबर 13 -- अमेठी। संवाददाता सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का जिले के गौरीगंज तहसील परिसर में स्थित एनआईसी सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने जिले के 25 युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। एनआईसी सभागा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्य उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 25 चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्सी-कूद, क्रिकेट किट सहित अन्य खेल सामग्री की किट वितरित की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर स्...