मथुरा, मई 2 -- मथुरा। पशुपालन विभाग द्वारा स्वीकृत वृहद गो-संरक्षण केंद्र मगोर्रा विकास खंड गोवर्धन का शिलान्यास जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने किया। जिसकी अनुमानित लागत 1.60 करोड़ है। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने मुख्य अतिथि का स्वागत साफा बांधकर और गुलदस्ते देकर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि धर्म, प्रकृति और संस्कृति को साथ लेकर अपना उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा उत्तर प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ब्रज के गोवंश हमारे समाज और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। यह न केवल हमारी कृषि अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग हैं, बल्कि हमारे पर्यावरण और जैव विविधता के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गोवंश संरक्षण केवल सरकार की जिम...