रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- खटीमा। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने सोमवार को जिला पंचायत मझोला के दाह ढाकी, रघुलिया बनगवां एवं हल्दी क्षेत्रों का दौरा कर हाल ही में आई बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान किसानों ने उन्हें बताया कि बाढ़ का पानी खेतों में भर जाने से धान की बाली डूब गई और गन्ने तथा सब्जियों की फसलें भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। अध्यक्ष मौर्य ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार वीरेंद्र सजवान एवं जिला कृषि अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...