बरेली, जुलाई 13 -- जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने शनिवर को चार साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। चार साल में जिला पंचायत ने 326 किमी के 450 खड़ंजों का निर्माण कराया। गांवों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए 450 नालों के निर्माण कराया। किसानों की मंडी तक कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 145 किमी की 125 डामर रोड बनाई गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि चार साल में ग्रामीण विकास को नई ऊंचाई दी है। जिला पंचायत ने गांव के कायाकल्प में बड़ी भूमिका निभाई है। जिला पंचायत ने मानचित्र बायलॉज 2023 को लागू करके 1.77 करोड़ अतिरिक्त आमदनी की है। हरियाल बढ़ाने के लिए हर प्रोजेक्ट के उद्घाटन पर 5 पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। गांवों में अमृत सरोवर तैयार कराए गए। जिला पंचायत के 8 स्कूलों का आधुनिकीकरण किया। गुरु अभिनंदन का समारोह कायोजितक करके शिक्षकों का...