मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ मोरना चीनी मिल मे जाकर नये पेराई सत्र की तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों से स्वच्छता, सुरक्षा, सुविधा को लेकर बातचीत की। दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स मोरना में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने प्रधान प्रबंधक वी. पी. पाण्डेय संग मिल का निरिक्षण किया। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगामी पैराई सत्र को दो सप्ताह मे चालू करने, मिल में पूर्ण स्वच्छता अपनाने, कर्मचारियों की सुरक्षा व किसानो को स्वच्छ पयजल सहित कीटनाशक का छिड़काव व किसानो को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने। किसानो के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिये।प्रधान प्रबंधक ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायेगी और शासनादेश क...