मथुरा, दिसम्बर 7 -- मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के प्रतिनिधि देवी सिंह ने ग्राम पंचायत अहमल में पंचायत निधि से एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ईंट खरंजा निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। यहां ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने जिपंअ प्रतिनिधि देवी सिंह का फूलमाला, पटुका एवं स्वाफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। देवी सिंह ने कहा कि ईंट खरंजा निर्माण होने से गांव की बहन-बेटियां सुरक्षित और पक्के रास्ते से आ-जा सकेंगी और कीचड़युक्त रास्तों की समस्या दूर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बम्बे की पटरियों सहित गांव की सड़कों को सीसी रोड में विकसित किया जाएगा। देवी सिंह ने कहा कि यह मार्ग पहले कच्चा था, इससे यहां बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता था और लोगों को आवागमन में कठिनाई उठानी पड़ती थी। अब निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों क...