संभल, अगस्त 13 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम छाबड़ा में मंगलवार को "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव ने किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव की गलियों से होकर तिरंगा यात्रा निकालते हुए ग्रामीणों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। यात्रा के दौरान वातावरण "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का अद्भुत माहौल बनाया। कार्यक्रम में हावड़ा मंडल प्रभारी सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराना है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा ...