प्रयागराज, अप्रैल 17 -- नैनी,प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मेवालाल की बगिया चौराहे बुधवार देर रात पर बाइक सवार युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अरवल बिहार के बेटे के साथ मारपीट की। मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत नैनी पुलिस से की है। नैनी के चक रघुनाथ मोहल्ला निवासी सुधीर शर्मा की पत्नी संध्या देवी बिहार में अरवल की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इनका बेटा हिमांशु नैनी देर रात अपनी कार से घर जा रहे थे। जैसे ही मेवालाल की बगिया के पास पहुंचे चौराहे पर कुछ युवकों से बाइक हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। हिमांशु ने बाइक सवार युवकों को साइड होने के लिए कहा तो बाइक सवार उनके साथ मारपीट करने लगे। बेल्ट की मार से हिमांशु के पेट और अन्य जगह चोट आई है। इसके बाद बाइक सवार युवकों ने हिमांशु का महंगा फोन भी छीन ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...