नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- यूपी के उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के कमरे में बंदकर दबंगों ने एई और दो जेई को जमकर पीटा। हो-हल्ला मचने पर आसपास के कक्षों में मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर तीनों को छुड़ाया। हमलावर जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। देर शाम जेई की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत छह नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिला पंचायत परिसर स्थित अध्यक्ष के कक्ष में गुरुवार दोपहर जेई आनंद नारायण, प्रदुम्य त्रिपाठी और एई अभिषेक मल्ल बैठै थे। इसी दौरान करीब सात लोग कमरे में घुस आए और हिलौली व भगवंतनगर में नाले समेत अन्य कामों के रुके हुए भुगतान को करने के लिए कहा। जेई आनंद नारायण ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पेमेंट से इनकार कर दिया। इसी बात पर कहासुनी होने लगी। इसके बाद दरवाजा अंदर से बंदकर आनंद को पीटना ...